LOG - 10.8.21

HINDI ( CLASS 2) - सामूहिक गतिविधि - सोच मेरी कहानी तुम्हारी । 
बच्चों को एक वाक्य दिया गया जिसके आधार पर एक एक बच्चे को आगे एक वाक्य जोड़कर कहानी बनानी थी। वह कोई भी पात्र जोड़ सकते थे और अपनी कल्पना से कहानी को आगे बढ़ा सकते थे। इससे बच्चे अपने विचारों को शब्दों में प्रस्तुत करना सीखते हैं तथा कहानी के अंत तक कैसे पहुंचना है वह भी सीखते हैं। उनकी रचनात्मक सोच अच्छी होती है। छात्रों को इस गतिविधि में बहुत मज़ आया।

गृह कार्य - गतिविधि में दिए गए वाक्य पर कहानी लिखिए। 
S.S.T ( CLASS 2) - Group Activity on Family Time
Family is the most important part in a person's life and it's important for everyone to spend time with their family and loved ones. Student's had to discuss any special outing or meeting with their family members. Pandemic has brought families closer and the students were happy sharing their experiences. 

Comments